ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जिले की कोटद्वार पुलिस को चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल वांछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है,घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ,आपको बता दे विगत 05 जून 2022 को रूकमणी देवी पत्नी राजकुमार निवासी रामपुर, बकली, जनपद बिजनौर उ0प्र0, ममता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह, निवासी मोजमपुर जैतरा, जनपद बिजनौर उ0प्र0 एवं रामनिवास शर्मा निवासी हिमालयन कॉलोनी, कोतवाली रोड़ नजीबाबाद, जनपद बिजनौर (उ0प्र0) ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि सिद्धबली मन्दिर में दर्शन के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके व उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन चोरी कर ली गयी है। प्रथम सूचना के आधार पर थाना कोटद्वार में मु0अ0सं0 153/2022 व मु0अ0स0 154/2022, मु0अ0स0 155/2022, मु0अ0स0 156/2022 धारा 379 भा0द0वि- बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार जनपद में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने तथा चोरी करने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया,जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के प्रवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पूर्व में 06.जून को पुलिण्डा तिराहे से अभियुक्तागण कविता उर्फ पिंकी पत्नी पंजू निवासी- इस्लामनगर, नूरपुर बिजनौर, (उ0प्र0) उम्र 30 वर्ष गुडिया पत्नी अजय उर्फ मोनू नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर (उ0प्र0) उम्र 25 वर्ष पूजा पुत्री राजेन्द्र नि0 इस्लामनगर नूरपुर बिजनौर (उ0प्र0) उम्र-20 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गठित टीम द्वारा अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त अजय* को अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी कर आज 21.जून 2022 को कोडिंया बैरियर कोटद्वार के पास से अभियोग उपरोक्त में चोरी किये गये माल 03 चेन व 01 मंगलसूत्र के गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,साथ ही अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है,बरामद माल में 02 सोने की चेन व 1 मंगलसूत्र बरामद किया गया पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला , उपनिरीक्षक संजय रावत,आरक्षी 27 नापु0 शुशील कुमार,मुख्या आरक्षी प्रशिक्षु मोहित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *