ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून:
क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था ने द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार संस्था के ननूरखेड़ा स्थित कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया
इस अवसर पर संस्था के महासचिव रवि नेगी ने कथा वाचन किया,व संस्था की सभी महिलाओं ने परंपरागत रूप से इस त्योहार के अवसर पर भजन संकीर्तन करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी, साथ ही परंपरागत रूप से घर के बने हुए प्रसाद जैसे घेवर इत्यादि का वितरण भी किया ,संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को हरियाली तीज की बधाई दी,कार्यक्रम में मोहन सिंह चौहान केंद्रीय अध्यक्ष, रवि नेगी महासचिव, सुरेंद सिंह तोमर कोषाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह पुंडीर उपाध्यक्ष, रणजीत सिंह कैंतूरा, श्याम यादव, प्रेम शंकर, शशिकांत शाही, राजीव पंवार (रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष), महेश रौथान, बलवीर सिंह रावत अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, अंकित रौथान महासचिव युवा प्रकोष्ठ, राजेश सिंह राणा सचिव युवा प्रकोष्ठ के साथ महिला मंडल आदि उपस्थित रहे।