स्वास्थ्य विभाग का लाल कुआं में लगेगा 18 कैंप !
चन्द्र मोहन जोशी ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल:
नैनीताल जिले के लालकुआं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 अप्रैल को एक विशाल कैंप लालकुआं में लगने जा रहा है जिसमें नैनीताल जिले के तमाम विभाग इस कैंप में अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे और जनता को जागरूक करने के साथ-साथ उनका हर चेकअप भी करेंगे जिसमें नैनीताल जिले के डीएम और नैनीताल लोकसभा के सांसद साथ ही लालकुआं विधायक भी शामिल होंगे ।
हरीश चंद पांडे प्रभारी चिकित्सा लालकुआं ने बताया कि जो कैंप लगने जा रहा है उसमें नैनीताल जिले के सभी विभाग अपने अपने स्टाल लगागे जिसमें सभी प्रकार की जांचे मौके पर ही होंगी साथ ही मनोरंजन कर विभाग भी अपने स्टाल लगाएगा जिसमें जनता और लोगों को जागरूक कर आ जाएगा।
