कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट बड़कोट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं और श्री राजेंद्र मेमोरियल एकेडमी, बड़कोट ने बोर्ड परीक्षाओं में फिर से अपना परचम लहराया है।
विद्यालय के 04 होनहार विद्यार्थीयों ( अरमान चंद ( 98.40% के साथ 04th रैंक, अनन्या 96.40% के साथ 14th रैंक, 94.80%के साथ 22nd रैंक और अव्युक्ता असवाल 94.60% के साथ 23rd रैंक ) ने बोर्ड मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।कुल समिलित 23 छात्र- छात्राओं में से 22 छात्र- छात्राएँ प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, जिन में से 20 फर्स्ट ऑनर्स ( डिस्टिंक्शन ) में पास हुए हैं।
श्री राजेंद्र मेमोरियल एकेडमी, बड़कोट ने पुनः एक बार 100% रिजल्ट प्राप्त करते हुए अपनी उस कथनी को क़ायम रखा है कि कक्षा में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी और ख़ास कर उस कमज़ोर छात्र को जो किसी कारण स्वयं पर संशय करता हो की उँगली पकड़कर उसे उसके लक्ष्य तक पहुँचाना ही शिक्षक का धर्म है।श्री राजेन्द्र मेमोरियल संस्थान के निदेशक विजय सिंह रावत जी ने इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी परिश्रमी शिक्षकों, छात्र – छात्राओं, गैर शिक्षण स्टाफ़ को उनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं व साथ ही सभी सम्मानित अभिभावकों को उनके सहयोग एवं विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके होनहार नौनिहालों के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
संस्थान के निदेशक विजय सिंह रावत ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र को गौरवांवित करने वास्ते विद्यालय परिवार प्रयासरत रहेगा ताकि सभी बच्चे पढ़ सकें और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *