रंवाई घाटी पत्रकार संघ की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के पुरोला , रवांई वैली पत्रकार संघ की आज पुरोला जीएमवीएन में बैठक आहुत की गई है,जिसके बाद संगठन का भी विस्तार कर दिया गया जिसमें डिस्कवर उत्तराखंड24 के उत्तरकाशी संवाददाता कैलाश रावत संगठन मंत्री, टैपिंग्स लाइव के संवाददाता दीपक रावत को मीडिया प्रभारी व जय प्रकाश को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
गढ़वाल मंडल विकास निगम पुरोला में आज संरक्षक जयवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में रवांई वैली पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाने, अवैध नशे के प्रचलन की रोकथाम के साथ रवांई घाटी के तीनों तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने पर भी सहमति बनी, साथ ही अगली बैठक बड़कोट में आयोजित किये जाने पर भी सभी ने सहमति जताई, इस दौरान संगठन के संरक्षक जगमोहन पोखरियाल, आचार्य लोकेश बडोनी मधुर, अध्यक्ष रोहित, कोषाध्यक्ष गजेंद्र चौहान, सचिव प्रताप सिंह रावत, उपाध्यक दीपेंद्र कलूडा उपस्थित रहे