कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तराखंड में हाल ही में मिले दायित्वधारियो में उपाध्यक्ष बागवानी परिषद बने राजकुमार का उत्तरकाशी भ्रमण का कार्यक्रम तय हो चुका है ,उनके क्षेत्र में आने से कृषकों में नई आस जगी है आपको बता दे दायित्व मिलने से पहले ही राजकुमार क्षेत्र हित मे हमेशा ही अपना योगदान करते आये हैं, उनके तय कार्यक्रमों में डामटा और नौंगांव से उनकी जनसभा रैली निकलेगी पुरोला बाजार में हजारों सैकड़ो कार्यकर्ता राजकुमार जी का स्वागत और अभिनंदन करेंगे ,राजकुमार का कहना है कि पुरोला विधानसभा के लिए मेरी प्राथमिकता है कि मैं यहां के लिए कुछ अच्छा करूं किसानों के लिए बेहतर तकनीकी से कृषि विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी।