ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
उत्तराखंड के सबसे तेज़ तर्राक ब्लॉक प्रमुख माने जाने वाले महेंद्र राणा का मिशन शिक्षा जारी है , अध्ययन सामग्री वितरण के दूसरे दिन ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के सहयोग से विकासखण्ड के सी0आर0सी0 ठंठोली,किन्सुर एवं खरीक के विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं एवं सी0आर0सी डाबर में विद्यालयों के छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरण की ,राजकीय इण्टर कॉलेज सिलोगी व राजकीय इण्टर कॉलेज देवीखेत में आयोजित कार्यक्रमों मे राणा ने कहा कि मैं शुरू से ही शिक्षा के प्रति जागरूक रहा हूॅ आज भी श्रद्धेय माता मंगला जी एवं भोले महाराज के सहयोग से विकासखण्ड में छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया,आपको बता दें आज राजकीय इण्टर कॉलेज सिलोगी में 920 छात्र छात्राओं को एवं राजकीय इण्टर कॉलेज देवीखेत में 355 छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री दी गई।राणा ने कहा
मैंने गतवर्ष विधानसभा यमकेश्वर के 1500 बच्चों को गोद लिया था। और मैं आगे भी इसी प्रकार जनहित के कार्य करता रहूॅगा,उन्होंने भोले जी महाराज जी एवं माता मंगला जी का भी आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होने मेरे विकासखण्ड को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई है। प्रधान गूम कुलदीप सिंह बिष्ट ने कहा कि राणा जी द्वारा कराये गए विकास कार्य सराहनीय है। उन्होने हर जगह बस स्टॉप एवं जगह जगह बैंचे लगाकर एक सराहनीय कार्य किया है विकासखण्ड में भव्य सभागार का निर्माण किया है इसीलिए उनको विकास पुरूष कहा जाता है राजकीय इण्टर कॉलेज सिलोगी के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने उनके विद्यालय आगमन पर प्रमुख का हार्दिक स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक वी0के सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की ऐसा विकासपुरूष मिलना असंभव है,जो कि अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करते है साथ ही विकासखण्ड को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाकर खडा़ किया है। रा0इ0का0 देवीखेत पहुॅचने पर प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने गर्मजोशी से प्रमुख का मार्ल्यापण कर स्वागत किया इस अवसर पर रा0इ0का0 सिलोगी के प्रधानचार्य वी0के0सिंह ,रा0इ0का0 देवीखेत प्रधानचार्य राजीव रावत, सूमा देवी प्रधान खेडा़,कैलाश बिष्ट प्रधान दिखेत,कुलदीप सिंह बिष्ट प्रधान गूम,धीरज सिंह प्रधान प्रतिनिधि ढौंरी,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ढौंरी नत्थी सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्य जुयालगांव संजीता देवी प्रधान स्यालना,राजेन्द्र प्रसाद सिरस्वाल प्रधान कर्थी,गजेन्द्र सिंह नेगी प्रधान डोबरी, कविता देवी प्रधान खैण्डूडी,कुलदीप सिंह बिष्ट प्रधान गूम अर्जुन सिंह नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह बिष्ट चॉदपुर, सुभाष चन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष रा0इ0का0 गैण्डखाल,संजीव जुयाल भूतपूर्व सैनिक व्यापार मंडलअध्यक्ष, सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह नेगी जी आादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *