शिक्षक दिवस पर डाइट बड़कोट में विधायक संजय डोभाल ने किया शिक्षकों को सम्मानित
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उतरकाशी में मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उतरकाशी एवं कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य डाइट संजीव जोशी की उपस्थिति में शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया,राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी पुरोला में कार्यरत शिक्षक पृथ्वी सिंह रावत को भी शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया , पृथ्वी सिंह रावत ने अपने विद्यालय की क्षेत्र में अलग ही पहचान बनाई है, उनकी विद्यालय की उपलब्धियां इस प्रकार रही-विद्यालय में नामांकन में वृद्धि, वर्ष 2016 में छात्र संख्या 56 थी जो कि गत वर्ष 2023- 24 में अब 105 तक पंहुच गई है ।लगातार 3 वर्षों में प्रतिवर्ष एक छात्र का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन। वर्ष 2023 -24 में एक छात्रा कुमारी गुंजन रावत ने सैनिक स्कूल प्रदेश परीक्षा क्वालीफाई की तथा इसी छात्रा का हिम ज्योति स्कूल देहरादून के लिए अंतिम चयन हुआ। प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत का कहना है,मेरी प्राथमिकता अपने स्कूल के बच्चों के लिए तन , मन और धन से है। मेरे विद्यालय के बच्चे आगे बढ़े अच्छे डॉक्टर बने इंजीनियर बने अच्छे ऑफिसर्स बने यही मेरी कामना है।
