ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
कैंट विधायक सविता कपूर ने विधायक निधि के माध्यम से स्वर्गीय हरबंस कपूर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बालिकाओ के बैठने हेतु 100 सेट फर्नीचर उपलब्ध कराए विधायक कपूर ने बताया कि बहुत ही लंबे संघर्षो के बाद इस विद्यालय का निर्माण हुआ है और आप सभी लोग जानते है कि कैसे स्वर्गीय हरबंस कपूर जी ने आप सभी के साथ मिलकर भू हस्तांतरण से लेकर विद्यालय निर्माण तक के कार्य को किया । कुछ समय पूर्व स्कूल में आने का मौका मिला तब प्रधानाचार्य द्वारा फर्नीचर हेतु अनुरोध किया गया था । आगे भी और कार्य कराए जाएंगे और इस विद्यालय की बेटियां पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी ।पूर्व पार्षद श्री उदय सिंह पुण्डीर ने बताया कि इस विद्यालय निर्माण में कपूर साहब द्वारा बहुत प्रयास किये गए और उसी का फल है इतना सुंदर विद्यालय बना है । प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदिनी बहुगुणा जी ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया और बताया कि स्कूल में फर्नीचर की कमी थी जिसका विधायक जी ने संज्ञान लिया और कार्यवाही की । मैने स्कूल क्षेत्र में एक हॉल और इंटर में कुछ विषय और बढ़ाने हेतु विधायक जी से आग्रह किया है और पूर्ण विश्वास है कि कार्य भी पूर्ण होगा ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्क्ष सुमित पांडेय, डॉ उदय सिंह पुण्डीर ,पार्षद श्रीमती समिधा गुरुंग,ऐ के महाजन, रीता विशाल, सुदर्शना बिष्ट, देवकी नंदन कौशल, पुष्कर थापा, रमा गौड, गरिमा कुकरेती, किरण थापा,धीरज ग्रोवर, पुनीत बग्गा, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *