ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून:
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा(NOPRuF) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक न्याय यात्रा निकाली जा रही है ,पेंशन न्याय यात्रा चौथे दिन हरियाणा, सहारनपुर होते हुए जनपद देहरादून में पहुंची, NOPRUF की प्रांतीय कार्यकारणी डाट काली मंदिर में पहले से ही बड़े उत्साह के साथ यात्रा के स्वागत अभिनंदन हेतु उपस्थित थी, जहां पर फूल मालाओं के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, इसके बाद पेंशन न्याय यात्रा टीम शहीद स्मारक पहुंची जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित कर उत्तराखंड के शहीदों को याद किया गया, इसके बाद न्याय यात्रा टीम के स्वागत में एक सभा का आयोजन किया गया,सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत जी ने कहा कि ये न्याय यात्रा पेंशन बहाली की दिशा में अवश्य ही मील का पत्थर साबित होगी, न्याय यात्रा के सदस्य एवम nopruf उत्तरप्रदेश के महासचिव भारतेंदु यादव ने कहा कि जब तक भारत सरकार कार्मिकों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन लागू नहीं करती तब तक देश के सभी कार्मिक सड़क से सदन तक अपनी इस सामाजिक न्याय की मांग के लिए लड़ते रहेंगे, ,
NOPRUF तेलंगाना के प्रांतीय अध्यक्ष संपत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों से सीख लेकर कर्मचारियों के हित में तुरंत पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए,
यात्रा में चंडीगढ़ Nopruf इकाई के प्रांतीय महासचिव अनिल चौधरी ने कहा कि Nopruf के बैनर तले कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के समस्त कार्मिकों को एक सूत्र में बांधकर किसान आंदोलन जैसा बड़ा आंदोलन होगा यदि केंद्र एवम राज्य सरकारें समय रहते पुरानी पेंशन बहाल नही करते, Nopruf के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पुष्कर राज बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार को यथा शीघ्र कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए, NOPRUF उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने प्रदेश के समस्त कार्मिकों से अपील कि सभी को साथ मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करने हेतु आगे आना होगा ,अन्यथा बुढ़ापे में अकेले अकेले केवल घर पर मायूस होना होगा, प्रांतीय महासचिव सीतराम पोखरियाल जी ने सरकार को चेताया कि यदि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती तो आने वाले लोक सभा चुनाव में कार्मिक सरकार का मुंह तोड जवाब देने को तैयार हैं, कुमाऊं अध्यक्ष योगेश घिडियाल ने कहा कि उत्तराखंड में अब लगातार पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरातलीय कार्यक्रम होंगे, जिनकी शुरुवात कुमाऊं मंडल में यथाशीघ्र एक आक्रोश रैली के द्वारा होगी,इसके बाद समस्त कार्मिकों द्वारा न्याय यात्रा को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया,सभा का संचालन गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत ने किया न्याय यात्रा को संबोधित करने वालों ने प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रांतीय कोषाद्यक्ष,रणवीर सिंधवाल,,महिला अध्यक्ष बबीता रानी, प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल, राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी, मंडलीय महासचिव नरेश भट्ट, देहरादून nopruf जिला अध्यक्ष माखन लाल शाह,, महासचिव अमित ममगाई, रूद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष अंकित रौथान, ,रूद्रप्रयाग मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट, ,प्रवीन घिड़ियाल, , टिहरी से खुशहाल रावत, ,सुखपाल बिष्ट,आशुतोष सेमवाल, जसपाल गुसाईं, मनोज काला, सुबोध नेगी, बी एस पंवार, बी डी सेमवाल, संजय गर्ग,उमेश गार्गी, आदि ने संबोधित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *