ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
बीस सूत्रीय टास्क फोर्स के तहत विकास खंड पौड़ी हेतु नामित नोडल अधिकारी/ज़िला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने किया विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया , ज़िला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुपालन में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा योजनाओं के भौतिक सत्यापन /स्थलीय निरीक्षण हेतु गठित टास्क फ़ोर्स के विकास खंड पौड़ी के नोडल अधिकारी के रूप में ग्राम पंचायत बणगाँव मल्ला विकास खंड पौड़ी में ग्राम सभा प्रधान कुसुम देवी की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिसमें विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए और उनके द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में मनरेगा के तहत किए गए कार्य की मज़दूरी का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही गैस की आपूर्ति गाँव तक नहीं होने से उन्हें परेशानी होती है, इस पर ग्रामीणों को अवगत कराया कि कालेश्वर से घुसगलीधार तक जो रोड बनी है वह कच्ची है यदि रोड़ आरटीओ से पास होगी तो यथाशीघ्र गैस हेतु विस्तार पटल की स्वीकृति के दी जाएगी।जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत भौतिक लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु जिलाधिकारी के आदेशानुपालन में उनके द्वारा आज ग्राम सभा बणगाँव मल्ला, खपरोली, नगोली में मनरेगा के तहत अमृत सरोवर, खडंजा मार्ग, खाल, सुरक्षा दीवार और भूमि विकास के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मनरेगा सहायक और ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी ली तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सभा में कुल 108 जॉब कार्ड हैं और 124 सक्रिय श्रमिक हैं , किंतु ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें साल भर में 100 दिनों का रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है इस और मनरेगा जेई को निर्देशित किया गया कि ग्रामीणों को निर्धारित दिनों का रोज़गार हेतु कार्योजना बनाये।ज़िला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तरह ग्राम सभा में पाँच लाभार्थियों में से तीन आवास पूर्ण होंचुके है बाक़ी के दो का कार्य प्रगति पर है जिनका स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त के अतिरिक्त सोलर लाइट, सुरक्षा दीवार, भूमि विकास, निर्माणाधीन पानी का टैंक आदि के स्थलीय निरीक्षण ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मनरेगा जेई, ग्राम प्रधान विभिन्न ग्रामीणों की उपस्थिति में किया। डीएसओ कोहली ने बताया सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया।
ज़िला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि घुसगलीधार, कालेश्वर, गुमाईं, ल्वाली और उज्जयाड़ी स्थित गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया । निरीक्षण में गुमाईं, ल्वाली में तीन दुकानें निर्धारित समय पर बिना पूर्व सूचना/ दुकान के बाहर सूचना पट्ट पर दुकान बंद रखे जाने का कोई कारण न लिखे होने पर दो दुकानों की जमानत धनराशि और एक दुकान को निलंबित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।ज़िला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा के गई अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु प्रेषित की जाएगी साथ स्थलीय निरीक्षण की आख्या मुख्य विकास अधिकारी /जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।ज़िला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्राम बणगाँव में आयोजित चौपाल में वीपीडीओ अरविंद कुमार, वीडीओ भूपेन्द्र आर्य , बाल विकास सुपरवाइज़र गीता देवी, पूर्ति निरीक्षक राकेश पंत, ब्लॉक कॉर्डिनेटर पूजा रावत,नीति डोभाल सीएचओ, सपना शाह एएनएम, एनआरएलएम के तहत गठित समूहों के अध्यक्ष/सचिव के साथ ही आशा/आँगनबाड़ी कार्यकर्ती और राजेंद्र सिह अप प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *