भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूडी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं!
ब्यूरो रिपोर्ट:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश में जातिवाद समाप्त हो, सभी को सामाजिक समानता के अवसर उपलब्ध हो, यह बाबा साहब का सपना था,आज आवश्यकता है उनके संघर्षों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपना जीवन दलित, शोषित, उपेक्षित और कमजोर वर्गों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्ववान किया कि वे बाबा साहेब के आदर्शों का अनुसरण कर समानता और समरसता पर आधारित शोषण मुक्त समाज बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।