ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार

कासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में पंचायती राज विकास द्वारा आयोजित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से केल्क द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,प्रशिक्षण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों प्रधान ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कु0 काजल नेगी ने जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को वर्तमान में कम्यूटर आधारित अहारण वितरण एवं अन्य विभागीय जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कम्यूटर आधारित प्रशिक्षण पूर्व में ही आयोजित हो जाने चाहिए थे,जिससे सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता। यह सरकार का बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण कार्यक्रम है इससे हमारे जन प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों को अपने विषयों के कार्यक्रम सम्पादन में आसानी होगी।

अपराहन में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने प्रधान ग्राम पंचायत सुराड़ी स्व. नीलम देवी जी के घर पर जाकर उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट की और भगवान से उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करते हुये कहा कि हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण सदस्य हमें छोड़ कर चला गया है,उन्होंने दिवगंत प्रधान के परिवार को 21000 रू0 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में अपनी ओर से प्रदान की। प्रधान भलगांव सतीश सिंह,प्रधान गूम कुलदीप सिंह एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी एवं विकासखण्ड की ओर से भी 75,000रू0 सहयोग राशि दिवंगत परिवार के सदस्यों को प्रदान की। प्रमुख द्वारा परिवार के सदस्यों को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर डा0नन्द किशोर जखमोला निदेशक हिल्ट्रान, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी केदारदत्त कण्डवाल, सहायक विकास अधिकारी जयदीप रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य कलोड़ी राजमोहन नेगी,प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी,प्रधान किन्सुर दीपचन्द्र शाह, प्रधान सयाल्ना श्रीमती संजीता देवी,क्षे.प.सदस्य बिटटू बिष्ट,क्षे.पं.सदस्य मस्तान सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता संजीव जुयाल, छत्रपाल सिंह,धर्मेन्द्र बिष्ट, सुरेश सिंह मनोनित जिला पंचायत सदस्य, प्रधान गूम ढां0 कुलदीप सिंह,प्रधान रिंगवाडगांव मुन्नी देवी,प्रधान गहली जितेन्द्र सिंह, डाबर नत्थीलाल,चमोलीगांव मीना देवी,जमेली नीलम देवी विकासखण्ड के अन्तर्गत कार्यरत आंगनबाडी कार्यकत्री अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहा0वि0अ0 पंचायत मनमोहन बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *