ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज दिनांक 19 मार्च 2025 को उद्यमिता विकास कार्यक्रम में दूसरे दिन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एस के गुप्ता द्वारा आज के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए रिसोर्स पर्सन श्रीमती रश्मि सिंह का परिचय तथा स्वागत किया गया।
प्रथम एवं द्वितीय सत्र में रिसोर्स पर्सन श्रीमती रश्मि सिंह ने कौशल आधारित प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के उत्पादन न केवल इको फ्रेंडली है, साथ ही ऐसे उत्पादों की बाजार मांग भी दिन- प्रतिदिन बढ़ रही है।
तृतीय एवं चतुर्थ सेशन में श्रीमती रश्मि सिंह ने बांस द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया, जिसमें लैंप, टोकरी, गिफ्ट, फैब्रिक ज्वेलरी , ट्रे , हेयर पिन ,बांस से निर्मित मंदिर, स्पून स्टैंड आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिमा अग्रवाल, साक्षी चौहान, प्रेरणा रौथाण , राधिका बंसल, आंचल सुंदरियाल, शिवांगी रावत, अक्षिता, अपेक्षा जुगरान, प्रगति, श्वेता , मोनिका और अंशुलेष रावत द्वारा बांस से आकर्षक ज्वेलरी बनाई गई । कार्यक्रम में कुमारी संतोष, अर्पित सिंह, प्रियांशु नेगी, निकिता, हिमांशु नेगी और अक्षत नेगी ने बांस द्वारा लैंप बनाये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तनीषा ठाकुर, आशिमा धस्माना , प्रिया डबराल, आकृति रावत ने बैम्बो ट्रे बनाए।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी ने छात्र-छात्राओं द्वारा बांस से बनाए गए उक्त उत्पादों का अवलोकन करते हुए भूरि -भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सभी वस्तुएं पर्यावरण अनुकूल उत्पाद है, जो प्लास्टिक की जगह प्राकृतिक सामग्रियों से निर्मित है। कार्यक्रम के अंत में डॉ एस के गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल में, विशेष कर कोटद्वार के आसपास के क्षेत्र में बांस प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, क्षेत्रीय युवाओं द्वारा कच्चे माल के रूप में बांस का प्रयोग करके हस्तशिल्प उत्पाद बनाकर जीविकोपार्जन का साधन बनाया जा सकता है।कार्यक्रम के अंत में डॉ सरिता चौहान द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी एवं रिसोर्स पर्सन श्रीमती रश्मि सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ मीनाक्षी वर्मा एवं उद्यमिता योजना के दैनिक कोऑर्डिनेटर श्री मनीष राणा तथा देवभूमि उद्यमिता टीम के छात्र सदस्यों उदय नैथानी , देवाशीष , प्रियांशु नेगी, मोहम्मद मुदस्सिर आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *