ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
डॉ पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज दिनांक उद्यमिता विकास कार्यक्रम में छठवें दिन प्रथम तीन सत्रों में देवभूमि उद्यमिता योजना, देहरादून से आए सिद्धार्थ रावत द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न एक्टिविटीज एवं साइकोमेट्रिक टेस्ट के माध्यम से उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण दिया गया,
कार्यक्रम के चतुर्थ सत्र में उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से आए डॉक्टर दीपक चौहान ने छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट प्रोफाइल बनाना सिखाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया तथा छात्र छात्राओं से बिजनेस आइडियाज का प्रस्तुतीकरण कराया।कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ० एस० के० गुप्ता ने आए हुए रिसोर्स पर्सनस का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं से परिचित कराया। इस अवसर पर डॉ सरिता चौहान, डॉ मुकेश रावत एवं देवभूमि उद्यमिता टीम के छात्र सदस्यों अभिषेक नेगी, शीतल प्रजापति, गौरव, क्षितिज नेगी, प्रज्वल बिष्ट , पायल , आशिया , आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।