विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद द्रोण शाखा ने एक ही पृथ्बी की अभिव्यक्ति को साकार कर किया वृक्षारोपण!
ब्यूरो रिपोर्ट:अंतरार्ष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर देहरादून के भारत विकास परिषद द्रोण शाखा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सविता कपूर विधायक कैंट विधानसभा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई,अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए हमें पेड़ लगाने ही होंगे,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस एस कोठियाल के साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु मारवाह द्वारा बखूबी निभाई गयी,संस्था की सचिव सुभाषिनी डिमरी ने बताया कि उनकी संस्था ने संकल्प लिया है कि पूरा भारत को हरा भरा करने के लिए जगह,जगह पेड़ लगाने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी किये जायेंगे,आज के कार्यक्रम में लगभग 30 से अधिक पेड़ लगाए गए,शाखा की महासचिव वीना चंद्रा ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे,इस अवसर पर सुभाषिनी डिमरी,कोषाध्यक्ष अजीत तोमर,महिला संयोजिका के रूप में पूनम लूना,शलोनी कोठियाल,शीला तोमर,स्नेहा के साथ ही सांई लोक के अध्यक्ष गर्ग जी ,पार्षद ओमेंद्र भट्ट व सोसाइटी के सभी सदस्य ,अस्तित्व वीमेन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष मंजू त्रिपाठी शामिल रही,