ब्यूरो रिपोर्ट: चन्द्रमाँ प्रोडक्शन के बैनर तले ऑनलाइन सिंगिंग का ऑडिशन आयोजित किया गया जिसका आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति बचन सिंह व उनकी धर्मपत्नी दर्शनी रावत ने किया ,ऑनलाइन आयोजन में सैकड़ो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 10 का चयन उत्तराखंडी संस्कृति वाहक तजुर्बेकार गीत संगीत के पारखी गुणी निर्णायकों द्वारा ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया, यह आयोजन आगामी 18 जून 2022 को देहरादून के सर्वे चौक स्थित आई टी आई सभागार में किया जाएगा , आपको बता दें समाजसेवी व प्रसिद्ध उद्योगपति मूल रूप से टिहरी जनपद के ग्यारह गौ हिन्दो अखोड़ी के निवासी है,व वर्तमान में अपना व्यवसाय आंध्र प्रदेश में चला रहे हैं,साथ ही समय समय पर उनके द्वारा समाजहित में कार्य किये जाते है,कोरोना काल मे उनके द्वारा राशन वितरण, राहत सामग्री वितरण ,व लोककलाकारों को आर्थिक सहयोग किया गया ,साथ ही उनके द्वारा कोरोनकाल में जिलाधिकारी राहतकोष टिहरी में 2 लाख तिरासी हजार की सहयोग राशि दी गयी,साथ ही स्कूली बच्चों को लैपटॉप, टेबलेट भी उनके द्वारा दिया गया।
चन्द्रमाँ प्रोडक्शन का उत्तराखंड प्रभार कार्यभार प्रसिद्ध गायिका बीना बोरा के पास है साथ ही सुभाष भट्ट व बीरू जोशी भी उत्तराखंड में चंद्रमा प्रोडक्शन का कार्य देखते है,ऑनलाइन ऑडिशन के ,इस अवसर पर संयोजक लोक गायिका बीना बोरा, सुभाष सुभाष भट्ट,बीरू जोशी , पदम गुसाई लोक गायक, प्रतिभा पाठक, मीडिया प्रभारी दीपक केंतुरा ,किशोर रावत,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *