ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
24 जनवरी 2025 को पी. एम. श्री श. ला. ना. ध. सि. रा. रा. बा. इ. कॉ. कण्वघाटी, दुगड्डा में राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही समस्त विद्यालय परिवार ने इस दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना ने समस्त छात्राओं को बालिका दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित करने के साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु सर्वांगीण विकास कैसे हो विषय पर अपने विचार व्यक्त किए,इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने कविताएं, नुक्कड़ नाटक, गढ़वाली-कुमाउनी गीत, लोकनृत्य और जीवन के प्रति मेरा नज़रिये आदि विषयों पर बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना ने सभी छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु उनके लिए एक सूक्ष्म जलपान का भी आयोजन किया। सभी छात्राओं ने बालिका दिवस के आयोजन पर प्रधानाचार्या महोदया का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
