ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
पौड़ी पुलिस द्वारा छात्राओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयास जारी हैं इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय संतुधार जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए आपको बता दें पौड़ी एस एस पी द्वारा जनपद आगमन से ही स्कूली छात्राओं में सुरक्षा की भावना सुढृढ़ करने, *छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनायें एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना* करने के लिये *“एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” के तहत जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों* में जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। इसी के तहत *1.पोक्सो एक्ट/Legal Rights* के बारे में जानकारी देना 2. *साईबर सेफ रहने हेतु जागरूकता 3. सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण के साथ छात्राओं को गुड टच बैड टच के अन्तर के सम्बन्ध में *Training Of Trainers (TOT)* प्रशिक्षित महिला पुलिस कार्मिकों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न *शिक्षण संस्थानों* में जाकर लगातार छात्राओं को जागरूक करते हुये *प्रशिक्षण* दिया जा रहा है,पुलिस टीम ने सर्वप्रथम छात्राओं को *पोक्सो एक्ट एवं उनके Legal Rights* के सम्बन्ध में जानकारी देकर उनको जागरूक किया गया। वर्तमान में छात्राओं द्वारा सोशल साइट्स *(फेसबुक, ट्वीटर एवं इन्ट्राग्राम आदि)* का प्रयोग किया जा रहा है परन्तु कुछ बातों की *अनिभिज्ञता के कारण वे साईबर अपराध का शिकार* हो जाती हैं। जिसके लिये उन्हें *साईबर सेफ* (अपने प्रोफाइल को कैसे लॉक करना, अपनी निजी जानकारियाँ शेयर नहीं करनी है आदि) के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
उक्त प्रशिक्षण में *प्रशिक्षित महिला कार्मिकों* द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत *पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी भी पकड़ से खुद को छुड़ाने* के साथ पैरों पर वार करना आदि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे *छात्राएं मुसीबत के समय खुद का बचाव* कर सके। साथ ही पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को जागरूकता पम्पलेट भी वितरित किये गये।
