मोहन बिष्ट (मोंटी)ब्यूरो रिपोर्ट श्रीनगर गढ़वाल
उत्तराखण्ड में चारो धामो के कपाट खुल चुके है, यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन सबसे ज्यादा परेसानी उन साधू संतो के अलावा गरीब लोगो को हो रही है जो पैसो की कमी के चलते पैदल ही यात्रा करते है ऐसे में श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष पैंथवाल इन लोगो की मदद के लिए आगे आये है वे डयूटी के दौरान हर दिन ऐसे लोगो को देखकर उनके लिए गाड़ी की व्यवस्था कर रहे है ताकि उनकी यात्रा सुगम बन सके साथ ही उन लोगो को खाने पीने की भी व्यवस्था कर रहे है।
आपको बतादे कि एसएसआई संतोष पैंथवाल इससे पहले पौड़ी जनपद के थलीसैण थाने में तैनात थे करोना काल में भी कई लोगो की मदद कर चुके है। कोरोना काल में बिना किसी डर के संतोष पैंथवाल ने कई गरीब परिवारो के घर पैदल स्यंम के खर्चे पर खाद्य सामग्री पहंचाई ,जनता एसे पुलिस कर्मी को सलाम करती है। संतोष पैथवाल के इस काम को लेकर गाड़ी चालको ने भी संतोष का सुक्रिया किया और कहा कि इस प्रकार के नेक कार्य करने का उन्हे भी मोका मिला वे इसके लिए एसएसआई का धन्यवाद अदा करते है।