थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने की कैम्प रिसोर्ट मालिकों संग बैठक:
पौड़ी जनपद के थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत रक्तपानी रिसोर्ट में सम्पूर्ण क्षेत्रान्तर्गत कैम्प संचालकों, रिसोर्ट मालिकों, मैनेजरों के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मणझूला संतोष कुंवर के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई जिसमें सभी कैम्प,रिसोर्ट संचालकों को कैम्प संचालन से संबंधित जरूरी दिशानिर्देश दिए गए,जिसमे उनको बताया गया कि कैम्प संचालन से संबंधित प्रत्येक विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र उनके पास होना चाहिए,पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए लाइसेंस की प्रति आगंतुक कक्ष के साथ ही थाने में भी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए,रात में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी अनिवार्य है,कैम्प संचालक गाड़ी सड़क में पार्क नही करेगा,बिना लाइसेन्स कैम्प में शराब का सेवन नहीं किया जाएगा,रात 10 बजे के बाद किसी भी तरह का म्यूजिक नही चलाया जाएगा,कैम्प में ठहरे प्रत्येक व्यक्ति की आई डी लेना सुनिश्चित किया जाय,यदि किसी पर्यटक के पास लाइसेंसी हथियार होगा तो उसकी एक प्रति कैम्प संचालक अपने पास सुरक्षित रखेगा। बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह रावत,उपनिरीक्षक दिनेश कुमार चौकी प्रभारी नीलकंठ के साथ ही 50 कैम्प संचालक मौजूद रहे।
