पुलिसकर्मी मुकेश पंत ने लौटाए खोए मोबाइल तो परिवार बोला थैंक्स हरिद्वार पुलिस
अरुण पंत ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हरिद्वार मनसा देवी के दर्शन करने आये परिवार के एक साथ तीन मोबाइल जिनकी प्रत्येक की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक थी अचानक खो गए जिससे पूरा परिवार परेशान हो गया ऐसे में उक्त परिवार ने मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मी को अपनी समस्या बताई वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी मुकेश पंत द्वारा मोबाइल की तलाश के लिए जोर शोर से कोशिश करने लगे कांस्टेबल मुकेश पंत ने आखिरकार खोए हुए मोबाइल खोज निकाले और परेशानी में घूम रहे सम्बन्धित परिवार के सुपुर्द किए।मोबाइल वापस मिलने से खुश परिवार ने कांस्टेबल मुकेश पंत सहित सभी कर्मचारियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया व अपने गंतव्य हेतु प्रस्थान किया।