ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कार्यरत इम्बैलिश टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा 3 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों के लिए किड्स एशिया फ़ैशन टूर का आयोजन किया गया जिसमें अलीगढ़ से आए प्रनीत शर्मा ने अपने जलवे विखेरे 5 वर्षीय प्रनीत के पिता विनय शर्मा एल आई सी ऑफ इंडिया में कार्यरत है जबकि माता मनीषा शर्मा एक ग्रहणी है, प्रनीत कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल (प्रायमरी विंग) अलीगढ़ में पहली कक्षा में पढ़ता है, मीडिया से बातचीत में प्रनीत के पिता विनय शर्मा ने बताया कि बच्चे की खुशी और बेहतर भविष्य को लेकर वे काफी सजग रहते है और हमेशा जहाँ भी बच्चे का बेहतर मानसिक व शारीरिक विकास हो सके बच्चे को प्रतिभाग करवाते है ,इसी कारण वह देहरादून से लगभग 300 किलोमीटर दूर अलीगढ़ से बच्चे के साथ आये, आपको बताते चले इस फ़ैशन टूर में देश भर के अलग अलग राज्यों के लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया , आयोजन के लिए बच्चे बहुत खुश नजर आये क्योंकि जिस तरह से 2 साल कोरोना ने जिंदगी थाम सी दी थी अब जब स्थिति पहले से बेहतर है इस आयोजन से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होगा ,कई बच्चों के अभिभावको द्वारा इस आयोजन की सराहना की गई और बताया गया कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए जिसके बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्रियाकलापों में भी आगे बढ़ सकें और अपनी प्रतिभा को निखार सकें।इम्बैलिश टैलेंट मैनेजमेंट की निदेशक ख्याति शर्मा ने बताया कि वे इस तरह के आयोजन साल में दो बार करवाती है और साथ ही उनके द्वारा मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाली लड़कियों के लिए मिस टीन उत्तराखंड, मिस टीन एशिया पेसिफिक जैसे आयोजन
भी करवाये जाते है।