कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी

बुधवार को प्रेस क्लब उत्तरकाशी भवन लदाड़ी में वरिष्ठ पत्रकार शंकर दत्त घड़ियाल जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष विवेक सजवाण, महासचिव सूर्य प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रताप सिंह रावत यमुना घाटी से , सचिव दीपेन्द्र कलूडा ,कैलाश रावत, कोषाध्यक्ष सुभाष बडोनी को निर्विरोध रूप से मनोनीत किया गया है।
वहीं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विवेक सजवाण ने बताया कि जनपद के सभी पत्रकारों को एक जुट करने का प्रयास किया जाएगा । गंगा और यमुना घाटी में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार हितों के लिए संगठित प्रयास किए जाएंगे । वहीं इससे पूर्व प्रेस क्लब उत्तरकाशी की भी बैठक आयोजित की गई जिसमें लगभग एक दर्जन पत्रकारों को प्रेस क्लब की विधिवत नई सदस्यता दिलाई गई ।
प्रेस क्लब लदाडी में जनपद से सभी सम्मानित पत्रकार एकत्रित हुए , बैठक में प्रेस क्लब सचिव दिगबीर सिंह विष्ट द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही सभी सदस्यों को पढ़कर सुनाई गयी जिसकी सभी सदस्यों ने सर्व सह‌मति स्वीकार किया गया ।(प्रेस क्लब संविधानुसार) प्रेस क्लब की इच्छुक सदस्यों प्रेस की सदस्य। वर्तमान प्रेस क्लब की कार्यकारणी की अनुप‌स्थिति में तथाकथित सदस्यता ग्रहण कर असंवैधानिक रूप से तथाकथित क्लब स्व घोषित क्या है । उक्त अवैध कार्यकारणी का गठन का सभी सदस्यों ने घोर विरोध जताया है । वहीं लंबे समय से प्रेसक्लब उत्तरकाशी संस्थान विरोधी गतिविधियों के चलते प्रस्ताव पारित कर राजेश रतूड़ी, बलवीर परमार, प्रकाश रागड़, आशीष मिश्रा को प्रेसक्लब उत्तरकाशी से निष्कासित किया गया है।सदस्यता ग्रहण करने पर विचार बैठक में सभी सदस्यो की आम सहमति के उपरान्त सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर सदस्यता दिलाई गई ।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन लोगों से 22 जून को अवैध रूप से संस्था की छवि धूमिल धुमिल करने के लिए तथाकथित प्रेस क्लब का गैर संवैधानिक रूप से गठन पत्र लिखकर सूचना दी जायेगी साथ ही आवश्यकता पढ़ने पर न्यायालय की शरण भी ली जायेगी संस्था के विरोध में कार्य करते वालो के खिलाफ अनुशासनात्मक कड़ी कार्यवाही करने का प्रस्ताव बैठक में सर्व सहमति द्वारा पारित किया गया।
अन्य प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण किये लोगो को प्रेस क्लब उत्तरकाशी की सदस्यता नहीं दी जायेगी ।
इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, हरीश रतूड़ी, कुंवर सहाब सिंह कलूडा ,सूर्य प्रकाश, अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल, महासचिव दिगवीर बिष्ट, रविन्द्र रावत, रोहित बिजल्वाण, कीर्ति निधि सजवाण,सुभाष बडोनी, ठाकुर सुरेन्द्र पाल सिंह परमार, मोहन सिंह राणा, मनमोहन भट्ट,
अरविंद ज्याडा, गणेश जोशी , जय प्रकाश, सुमित कुमार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *