ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
डॉ. पी.द.ब. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कोटद्वार उत्तराखंड के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा विभागीय परिषद के तत्वधान में होने वाले कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें निरंतर प्रयास करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बीजेएमसी विभाग की समन्वयक प्रोफ़ेसर प्रीति रानी ने वर्ष भर में आयोजित विभागीय गतिविधियों के बारे में बताते हुए पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की। इस समारोह के अंतर्गत बीजेएमसी विभाग में आयोजित हुई सभी प्रतियोगिताओं के लिए छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में ईशा बिष्ट ने प्रथम, तनीषा जोशी ने द्वितीय तथा स्वाति गुसाईं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ईशा बिष्ट ने प्रथम, स्वाति गुसाई ने द्वितीय और आशीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में सुजल वर्मा ने प्रथम, माही बंसल ने द्वितीय तथा शुभम बडोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग में विभागीय परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हरबुचन सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए एकता रावत, कोषाध्यक्ष पद के लिए स्वर्णिम खंतवाल, सचिव पद के लिए माही बंसल, सह सचिव पद के लिए आशीष कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बी.जे.एम.सी. विभाग के प्राध्यापक अनुपम भारद्वाज, चक्रधर कंडवाल, प्रीति रानी तथा अंशिका बंसल उपस्थित रहे। विभाग के सभी छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।