राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित!
ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार तथा विशिष्ठ अतिथि एम. के. वी. एन. विद्यालय के प्रबंध संचालक एवं समाज सुधारक प्रकाश चंद्र कोठारी रहे कार्यक्रम का प्रारंभ वॉल ऑफ हीरोज पर पुष्पांजलि के साथ हुआ,महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी,मुख्य अतिथि प्रो. जानकी पंवार जी ने विजयी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए अधिक से अधिक संख्या मे प्रतिभाग करने का आहवान किया तथा शिक्षा मे छात्रों की कम होती संख्या पर चिंता भी जाहिर की।विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद कोठारी ने छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने महाविद्यालय की आख्या प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय की समस्याओं से भी अवगत कराया।महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अनुराग शर्मा जी बताया की पुरस्कार वितरण समारोह में सत्र 2019-20, 2020-21तथा 2021-22 के कुल 394 पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र विजयी छात्र/छात्राओं को प्रदान किये गए,बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा रिया कुकरेती को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2021-22 का पुरस्कार दिया गया,पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया,जिनमें मराठी युगल नृत्य – अंशिका केषटवाल तथा गरिमा, गढ़वाली युगल नृत्य-रवीना तथा सरोजिनी, राजस्थानी एकल नृत्य मिताली जखमोला, गढ़वाली समूह नृत्य – अंशिका, गरिमा और आरुषि, राधा कृष्ण समूह नृत्य- सिमरन, सरोजिनी तथा रवीना, एवं गिटार पर सिद्धार्थ ने आकर्षक प्रस्तुति दी,कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. गीता रावत शाह तथा सह – संयोजक डॉ. अनुराग शर्मा रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरविंद सिंह द्वारा दिया गया।कार्येक्रम का कुशल संचालन डॉ. गीता रावत शाह तथा डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्येक्रम में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहन लाल कोटद्वार महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. भोलानाथ, डॉ. गीता रावत, डॉ. इंदू मलिक, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. कपिल, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. उषा सिंह, डॉ. सुखपाल सिंह रौतेला, श्री राजेश डबराल श्री सतीश चंद पोखरियाल, श्री मानवेन्द्र सिंह नेगी, श्रीमती कुसुम देवी,बलवंत सिंह नेगी, डॉ किशोर कुमार, आशीष धीमान, अजय सिंह, श्री गिरीश चंद, सतकुमार, गीता, कु मनीषा सरवालिया, आशुतोष रावत, सुमन नेगी, अजय रावत, संजय कंडारी,
सन्नी नेगी, रोहन वेद, जितेन्द्र, रविंद्र गुसाईं, श्रीमती रानी महाविद्यालय के छात्र/छात्रा अभिभावक तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपस्थित रहें।