रेंज अधिकारी शेखर राणा के खिलाप लामबंध हुए जनप्रतिनिधि
कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट अपर यमुना वन प्रभाग के रंवाई रेंज के वन क्षेत्राधिकार शेखर राणा के खिलाप जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है,पिछले 5 साल कार्यरत रंवाई रेंज में मौजूद रेंज अधिकारी से जनता इस कदर परेशान हो गयी कि जनप्रतिनिधियों को जनता के हित में रेंज अधिकारी के खिलाप मोर्चा खोलना पड़ा
पूर्व में उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड में प्रधान संगठन अध्यक्ष द्वारा बीडीसी में जमकर इनके खिलाफ विरोध हुआ और बीडीसी से इनको सीधे बाहर कर दिया गया था,उसके बाबजूद भी इनकी कार्यशैली में बिल्कुल सुधार नहीं हुआ इसी से नाराज होकर विधायक संजय डोभाल व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने इनके खिलाफ शिकायती पत्र लिखकर इनको तत्काल हटाने की मांग कर डाली,विधायक संजय डोभाल ने बताया मेरी विधानसभा किसी भी अधिकारी की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,

वहीँ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने रंवाई रेंज के ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्दी इनका स्थानांतरण हो जाएगा। गांव के जनप्रतिनिधियों ने और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि रंवाई वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा से जब गांव के ग्रामीण उनके ऑफिस में समस्याओं को लेकर जाते हैं तो किसी की भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *