ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराकाशी
देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के प्रतिनिधियों को समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ब्लॉक प्रमुख पुरोला रीता पंवार व ग्राम पंचायत मठ के प्रधान अरविंद पंवार समारोह में बतौर अतिथि प्रतिभाग करेंगे।इस बार गणतंत्र दिवस में देशभर से बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उत्तरकाशी जिले से इस बार पति पत्नी इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित हुए है ,आपको बता दें देशभर से ग्राम पंचायत के कुल 250 चयनित प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली आएंगे। पंचायत अतिथियों को केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल के सरकारी आवास पर सम्मान-भोज भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *