देहरादून के रायपुर ब्लॉक स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में प्रतिभा दिवस के अवसर पर बच्चों से उत्तराखंड क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। जो कि सदनवार करवाई गई इसमें कक्षा 6,7 और 8 के बच्चे शामिल हुए ,,साथ ही यहाँ की अध्यापिका पिंकी पंवार द्वारा ऐपण लोक कला को सिखाया गया ,जिसमें टूटे फर्नीचर जो कि पुराना पड़ा हुआ वेस्ट था, उनको पेंट करके उन पर ऐपण की कला सिखाई गईऔर बच्चों ने बहुत सुंदर कलाकारी की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतरा कुमेडी कक्षा 8, द्वितीय स्थान प्रियंका कक्षा आठ और तृतीय स्थान वैष्णवी राणा कक्षा 7 ने प्राप्त किया ।इसके साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रिंस कक्षा 8 और खुशी कक्षा 6 को चुना गया। बच्चों द्वारा बहुत सुंदर ऐपण बनाया गया,उनको ऐपण के के बारे में शिक्षिका पिंकी पंवार द्वारा जानकारी भी दी गई। इन बच्चों को ”जिज्ञासा ट्रस्ट” के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा,आपको बता दें समय-समय पर जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है ताकि बच्चे आगे बढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *