रिपोर्ट : कैलाश रावत बड़कोट, उत्तरकाशी
“राजेंद्र मेमोरियल एकेडमी” को मिलेगा शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय ने परिषदीय परीक्षा परिणामों में न सिर्फ़ जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है अपितु प्रदेश में सर्वोच्च परीक्षाफल देने वाले 50 विद्यालयों में भी अव्वल रहते हुए 300/300 अंक प्राप्त करते हुए सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय को पुनः चयनित करते हुए आगामी 18 फ़रवरी 2024 को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय के संस्थापक विजय सिंह रावत ने इस उपलब्धि पर छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज में एक नई चेतना जागृत होती है जो समाज में बदलाव लाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।