ब्यूरो रिपोर्ट गाज़ियाबाद
कामधेनु खादी एवं ग्रामोद्योग सेवा संस्थान दीनदयाल धाम फरह में हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन डॉ अनिल अग्रवाल, सांसद राज्यसभा ने किया कार्यक्रम की शुरुआत दीनदयाल धाम स्मारक पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ । उसके पश्चात हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र पर मशीन के पूजन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात हो गयी ।प्रशिक्षण देने के लिए उत्तराखंड से प्रशिक्षुओं को बुलाया गया है। प्रशिक्षण लेने के लिए परखम ग्राम से लगभग 35 बुनकरों ने अपना पंजीकरण करवाया ।
डॉ अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा ने इस अवसर पर कहा कि भारत में हथकरघा कुटीर उद्योग के लिए भारत सरकार बहुत प्रोत्साहन दे रही है । भारत में 35 लाख बुनकर श्रमिक हैं जिसमें 8.5 लाख पुरुष व 26.5 लाख महिला बुनकर हैं । उन्होंने दीनदयाल धाम द्वारा प्रशिक्षित बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर सांसद जी ने परखम ग्राम से 2 छात्रों का सम्मान भी किया । कृष्णा झा जिन्होंने 97.67% अंक हाईस्कूल में प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया । दूसरे छात्र योगेश कुमार ने 91.17% अंक हाई स्कूल में प्राप्त किये । दोनों छात्रों के पिता बुनकर हैं ।
हथकरघा का प्रशिक्षण देने उत्तराखंड से आये वीरेंद्र सेमवाल ने बताया कि अब नई नई मशीनें ऑटोमेटिक व सेमी ऑटोमेटिक मार्किट में आ गयी हैं जिससे बुनकरों द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद में बहुत बढ़ोत्तरी हो रही है । भारत में हथकरघा उत्पादों की डिमांड भी बढ़ रही है । उन्होंने विशेष प्रकार के योगामैट बनाने वाली मशीन पर अलग से प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया है जिससे उन्नत गुणवत्ता वाले योगा मैट तैयार किये जा सकें ।
कामधेनु खादी एवं ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री मधुसूदन दादू जी ने कहा कि अभी तो 2 मशीनों से प्रशिक्षण प्रारम्भ कर रहे हैं परंतु आगामी महीनों में 1 बड़ा प्रशिक्षण केंद्र विकसित किया जाएगा जिसमें इछुक युवक/युवतियां हथकरघा का निशुल्क प्रशिक्षण ले सकेंगे। दीनदयाल धाम के डायरेक्टर श्रीमान सोनपाल जी ने कहा कि दीनदयाल धाम पर अन्य भी कपड़ा सिलाई के प्रशिक्षण चलते हैं । पहले सभी को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है उसके बाद उनको दीनदयाल धाम पर ही काम दिया जाता है जिससे उनकी आमदनी शुरू हो जाती है ।कार्यक्रम का संचालन कामधेनु खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थान के सचिव नितिन बहल ने किया ।
वंदेमातरम का गान समिति की उप मंत्री रीना सिंह ने किया । इस अवसर पर उद्योगपति वेदप्रकाश जी खादी, समिति के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, समिति के कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, प्रदीप मेहता, डॉ हेमेंद्र यादव, हरिशंकर शर्मा, डॉ अनुराग शर्मा, उपाध्यक्ष उचच शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश सरकार,एम एस एम ई के सहायक निदेशक डॉ मुकेश शर्मा, राजवीर सिंह, डॉ मालती मिश्रा सदस्य स्मारक समिति, डॉ सुनीता अवस्थी, नरेंद्र पाठक, राम पाठक, मानवेन्द्र चौधरी, गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष शशिकांत, भूपेश जिला उपाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच, महिपाल सिंह जिला महामंत्री भाजपा इत्यादि उपस्तित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *