ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
गढ़वाल मंडल मुख्यालय के सर्किट हाउस स्थित हिल्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आकृति ने सी बी एस ई द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में पौड़ी जिले में टॉप किया है,आकृति ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ पौड़ी जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है ,आपको बता दें आकृति ने दो विषयों विज्ञान व गणित में शत प्रतिशत अंक हासिल किए। पौड़ी का हिल्स इंटरनेशनल स्कूल पिछले कई वर्षों से बेहतर परिणाम देता आया है साथ ही इस बार यहाँ की छात्रा का जिले में टॉप करना एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, आकृति के पिताजी अपना खुद का व्यवसाय चलाते है और माजी एक ग्रहणी हैं, आकृति आगे चलकर सफल इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।