ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के अंतर्गत उत्तराखंड प्रदेश सरकार और भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद गुजरात की संयुक्त कार्य योजना में उद्यमिता विकास हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 14 जुलाई से 19 जुलाई तक भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद गुजरात में किया गया। इस प्रशिक्षण में उत्तराखंड राज्य से उच्च शिक्षा विभाग से 32 प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया तथा महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उमेश त्यागी (इतिहास विभाग)ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण में उद्यमिता विकास से संबंधित विभिन्न आयामों पर गहनता से प्रकाश डाला गया तथा विभिन्न धरातलीय और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण आयोजित कर प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास हेतु तैयार किया गया। डॉ उमेश त्यागी ने अपने महाविद्यालय से प्रतिभाग लेते हुए प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण किया तथा उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत वह उत्तराखंड में युवाओं को उद्यमिता विकास हेतु प्रोत्साहित करेंगे तथा धरातलीय मनोवैज्ञानिक स्तर पर कार्य करते हुए उद्यमिता विकास हेतु अपना हर संभव प्रयास करेंगे। जिससे प्रदेश का युवा उद्यमिता में प्रवेश कर रोजगार के नवीन अवसर प्रदान कर प्रदेश को नई दिशा दें।