ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर निगम स्थित गौरी पुस्तकालय के पुनः संचालन पर पाठकों ने खुशी जाहिर की है,आपको बता दें गौरी सार्वजनिक पुस्तकालय जो विगत 40 वर्षों से श्री स्वामी राम जी की माता श्रीमती गौरी देवी के नाम पर स्थापित है विगत 6 माह से प्रशासनिक कारणों से संचालित नहीं हो पा रहा था अब ज्ञान ज्योति रूपी गौरी पुस्तकालय विधिवत संचालित होने लगा है पुस्तकालय के बंद होने के कारण यहाँ आने वाले पाठक गणों एवं विद्यार्थियों में काफी रोष था, अब नगर निगम प्रशासन द्वारा इसका संज्ञान में लेते हुए इसे पूर्व की भाँति संचालित कर दिया है।