ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:पौड़ी जिले की रिखणीखाल पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर कैमिकल डालकर धोखा देने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ,पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में रिखणीखाल पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गस्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.अगस्त 2022 को थाना रिखणीखाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिनला गांव में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं, जो भोले भाले लोगों को सोना चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर कैमिकल डालकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने 10अगस्त .2022 को अभियुक्त पवन सोनी एवं खंतार मण्डली को 01 सोने का गुलबन्द व जेवर चमकाने का कैमिकल के साथ सिनला गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया ,तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0- 13/2022 धारा- 406/420 भदवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0- 13/2022 धारा- 406/420 भदवि
अभियुक्त का नाम पताः-
पवन सोनी पुत्र उमेश शाह, निवासी ग्राम कोरबड्डा, पोस्ट मेहरमा गोण्डा, झारखण्ड
खंतार मण्डली पुत्र स्व0 जग्गु मण्डल, निवासी मनोहरपुर कटिहार बीहार।
पुलिस टीमः-
• थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा
• महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा
• उपनिरीक्षक अजीत डबराल
• आरक्षी शुशील
• आरक्षी शरवीर
• आरक्षी कपूर सिंह
• आरक्षी भीष्म देव
• महिला आरक्षी नेहा
• चालक मुकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *