ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में 10 सितंबर से 13 सितंबर के बीच आयोजित राज्य पुरस्कार जाँच परीक्षा में पोखड़ा ब्लॉक से दो विद्यालयों रा० इ० का० पोखड़ा एवं उ0मा0 वि० कनोठाखाल के 4 स्काउट एवं 8 गाइड ने प्रतिभाग किया,पोखड़ा ब्लॉक के स्काउट गाइड का प्रदर्शन सराहनीय रहा,इसमें,राज्य संगठन -आयुक्त शांति रतूड़ी,जिला सचिव -केसर सिंह असवाल ,जिला सयुंक्त सचिव -मीनाक्षी ध्यानी,ब्लॉक कमिश्नर -संतोष वर्धन नेगी एवं राजरानी उपस्थित थे।