ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार: पौड़ी जिले के पोखड़ा विकास खंड के के हंस महाराज राजकीय इण्टर कॉलेज में विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी “सतत विकास के लिये बुनियादी विज्ञान -चुनौतियाँ व संभावनाएं” का आयोजन किय़ा गया। जिसमें 17 विद्यालयों के 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में भगवती प्रसाद डबराल ,प्रधानाचार्य हंस. महाराज राजकीय इण्टर कॉलेज पोखड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए साथ ही विभागीय अधिकारियों में रमेश सिंह वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारी खण्ड कार्यालय उदय राम भट्ट ,मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी उप खण्ड कार्यालय , सुशील नेगी प्रशाशनिक अधिकारी उप खण्ड कार्यालय भी उनके साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास खण्ड समन्वयक पूनम रावत ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष ममगाईं रा.इं. का. किमगड्डी ,द्वितीय स्थान कु. पूजा इं का. कुटियाखाल तथा तृतीय स्थान कु. खुशबू बिष्ट श्री हं.म.रा. इं. का. पोखड़ा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मनोज ममगाईं ,गिरीश सिंह पुंडीर ,चन्द्रमोहन गुसांई, मुनीश कुमार ,कुलदीप रावत ,संतोष ,विपिन गुसाईं ,चंदन लिंगवाल आदि अध्यापक उपस्थित रहे।