ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक स्थित श्री हंस महाराज राजकीय इंटर कॉलेज में स्काउट गाईड रैली ( द्वितीय सोपान ) का आयोजन किया गया,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी पोखड़ा ओम प्रकाश रावत शामिल रहे,साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सर्वेन्द्र सिंह नेगी ,जिला सचिव मीनाक्षी ध्यानी ,विकासखंड गाईड आयुक्त विनीता जोशी, विकास खंड स्काउट मास्टर रणजीत सिंह ,संतोष वर्धन नेगी ,ममता चतुर्वेदी ,पूनम रावत ,सुमन शाह ,हरेंद्र सिंह रावत ,प्रमोद कुमार डिमरी पंचदेव कुमार ,मनोज ममगाईं ,अनुपम कुमार ,डबल सिंह ,संदीप सिंह व विकास खंड के अन्य विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। स्काउट व गाईड के द्वारा सांस्कॄतिक कार्यक्रम भी किये गये। कैंप फायर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।