ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन दिनांक 3/1/ 2023 को हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जगमोहन सिंह रावत प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कोटद्वार शामिल हुए साथ ही इस समापन कार्यक्रम में अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह ,राष्ट्रीय सेवा योजना के मंडलीय समन्वयक श्री पुष्कर सिंह नेगी ,जिला समन्वयक श्री परितोष रावत ,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू नेगी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि चौधरी व सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कीर्ति ध्यानी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनु नेगी ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों व अन्य अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ ,शिविर के माध्यम से इन 7 दिनों तक स्वयंसेवियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती रही ।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वयंसेवीयों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।