ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
डॉ पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ डी एस नेगी के तत्वाधान में डॉ वर्षा सिंह अंग्रेजी विभागाध्यक्ष द्वारा नेशनल इंग्लिश डे के अवसर पर विलियम शेक्सपियर के बेहद प्रसिद्ध नाटक मैकबेथ का आयोजन किया गया साथ ही विश्व प्रसिद्ध नाटककार विलियम शेक्सपियर को उनके बर्थ एंड डेथ एनिवर्सरी, 23 अप्रैल पर याद किया गया ।
डॉ वर्षा सिंह ने अवगत कराया कि जीवन में आने वाली हर परिस्थिति के लिए शेक्सपियर एक उद्धरण है । चाहे आप जीवन में अपना उद्देश्य खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हो या आप महत्वाकांक्षाओं को अपूर्ण होते देख कर ईर्ष्या कर रहे हो, शेक्सपियर के पात्र जिन मुश्किल परिस्थितियों में खुद को पाते है वे बेहद प्रासंगिक है । इस कारण ही शेक्सपियर एक टाइमलेस नाटककार के रूप में जाने जाते है । जिनके अनेक नाटकों मैकबेथ, हैमलेट,रोमियो एंड जूलियट , टेम्पेस्ट,किंग लियर इत्यादि का बॉलीवुड तथा हॉलीवुड दोनों ही सिनेमा जगत में छायांकन किया जा चुका है । नाटक मंचन में एम.ए फाइनल सेमेस्टर एम.ए सेकंड सेमेस्टर तथा बी.ए सेकंड सेमेस्टर के छात्र छात्राओं कार्तिक,अतुल रावत,हिमानी,लक्ष्मी,मानसी,नवीन बिष्ट, प्रगति राणा, प्रियंका भट्ट,कीर्ति,मानसी,ने प्रतिभागी के रूप में योगदान दिया । नाटक मंचन के लिए डॉ जुनिश,इतिहास विभाग ,डॉ अमित कुमार गौड़ ,डॉ विजयलक्ष्मी हिंदी विभाग ने निर्णायक समिति में अपना विशेष योगदान दिया । नवीन प्रथम, प्रगति द्वितीय तथा अतुल तृतीय स्थान पर रहे ।
