एस एच ओ बडकोट ने ली बडकोट व्यापार मण्डल के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक।
कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
एस एच ओ बड़कोट संतोष सिंह कुंवर ने थाना बडकोट में बडकोट व्यापार मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ मीटिंग आयोजित कर चर्चा परिचर्चा की, इस दौरान उनके द्वारा सभी से बडकोट क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने हेतु बडे वाहनों को रात्रि के समय लोड-अनलोड करने, सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने, बिना पुलिस सत्यापन के फड-फेरी व रेडी-ठेली न लगाने, दुकानों में काम कर रहे बाहर से आये श्रमिकों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करवाने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में आये सभी पदाधिकारियों से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गयी। बैठक में बड़कोट व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत, महामंत्री सोहन गैरोला सहित व्यापार मण्डल के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।