आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला परीक्षा अधिकारी के नेतृत्व में पौड़ी गढ़वाल कार्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न संस्थाओं परिसरों में श्रमदान कार्य का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला परिवीक्षा कार्यालय पौड़ी द्वारा अपने आसपास के परिसर को कूड़ा मुक्त किया गया इसके साथ ही राजकीय संप्रेषण गृह किशोर गाडौली में संस्था के 500 मीटर के क्षेत्र में श्रम दान किया गया । राजकीय संप्रेषण गृह किशोरी कोटद्वार में भी कार्मिकों द्वारा साफ सफाई तथा अपने आसपास के क्षेत्र में कूड़ा निस्तारित किया गया । इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 द्वारा अपने परिसर तथा आस पास के क्षेत्र में भी श्रम दान कर योगदान दिया गया ।साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा आज के दिन को खास बताते हुए , महिलाओं को सशक्त बनाने तथा बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कहा गया ।