तनीषा रावत ब्यूरो रिपोर्ट टी सी जी
कोटद्वार के सिम्मलचौड़ स्थित
टीसीजी पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षोलास से मनाया गया, जिसमें कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया साथ ही अपनी कला का भी प्रदर्शन किया। सजावट का कार्य कला वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा कला शिक्षिका गोल्डी पाण्डेय की निगरानी में किया गया,मंच संचालन का कार्य विद्यालय की ही छात्राओं द्वारा किया गया, इस पूरे कार्यक्रम में निर्देशक की भूमिका में क्रमशः गोल्डी पाण्डेय, विभूति बिंदल व सविता रावत रही,कार्यक्रम की ग्राउंड रिपोर्टिंग टी सी जी स्कूल की छात्राओं द्वारा की गईकार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल अम्बेश पंत का साक्षात्कार भी टीसीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में दही हांडी का आयोजन किया गया जो कि कक्षा 11 एवं 12वी के छात्रों द्वारा फोड़ी गई। कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ।