ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:

पौड़ी में नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल का कार्यभार ग्रहण कर लिया साथ ही उन्होंने पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी भी ली , कार्यभार ग्रहण करते ही उनके द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संचार, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, पुलिस व समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय के साथ गोष्ठी की गयी,जिसमें सर्वप्रथम जनपद की भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा की गयी,साथ ही उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाने पर आये फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कार्यवाही की जाय,जिससे आमजन का पुलिस के प्रति अच्छा व्यवहार बना रहे,वर्तमान में समाज में बढते नशे के प्रचलन को रोकने के दृष्टिगत एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के तहत नशा तस्करो पर अधिक से अधिक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया, एनडीपीएस के प्रति अधिक जागरूक रहने तथा ड्रग्स का नियमित सेवन करने वालो को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर उनके शिक्षण संस्थानों /अभिभावको से मुलाकात कर प्रारम्भ में सुधारात्मक कार्यवाही करने तत्पश्चात कठोर वैधानिक कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया,आपको बता दें उनके द्वारा इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक सिटी देहरादून, पुलिस अधीक्षक CBCID देहरादून, पुलिस अधीक्षक देहात देहरादून, पुलिस मुख्यालय व जनपद चमोली में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुये महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *