कोटद्वार स्तिथ बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्व० राजेश भारद्वाज जी की स्मृति में अंतरविद्यालयी छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया lकार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों में क्रमशः मण्डी समिति अध्यक्ष कोटद्वार श्री सुमन कोटनाला जी , माननीय अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कोटद्वार श्री अजय पंत जी , विशिष्ट अतिथियों श्रीमती अंजू द्विवेदी जी असिस्टेंट कमांडर (सेवानिवृत्त)सी०आर०पी०एफ , श्री सागर बडोला जी ग्राम प्रधान मोटाढ़ाक , श्री कमलेश कोटनाला जी, श्री सुनील घिल्डियाल जी( वरिष्ठ अधिवक्ता) एवं श्री जितेंद्र रावत जी , बलूनी क्लासेस की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अभिलाषा भारद्वाज, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जूही नेगी एवं श्रीमती इवेंजल मस्सी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया तथा सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी l इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कोटद्वार के 22 विद्यालयों की टीमें शामिल हुई । आज प्रथम मुकाबला टी०सी०जी बनाम बीoपीoएस-1 के मध्य हुआ जिसमें बीoपीoएस-1 विजयी रही l इसी क्रम में अगला मुकाबला ब्राइट कैरियर बनाम डेफोडिल पब्लिक स्कूल का रहा जिसमे डेफोडिल पब्लिक स्कूल विजयी रही l