उतरकाशी जिले के दुर्गम क्षेत्र सर बडियार में यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक संजय डोभाल के छोटे भाई विनोद डोभाल (कुतरु भाई) सामाजिक कार्यकर्ता नौ दस जनवरी 2023 को पहली बार सर बडियार क्षेत्र में गये थे और आठ गांव सर बडियार का क्षेत्र भ्रमण भी किया विनोद डोभाल कुतरु भाई ने वहां की पीड़ाओं को भी गंभीरता से सुनी 9एंव 10 जनवरी को सर बडियार क्षेत्र के लोगों ने उनको मेले में आमंत्रित किया था जो कठऊ मेले के नाम से जाना जाता है वहां के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और मेले में उन्होंने कालिया नाग महाराज जी का दर्शन किया और आशीर्वाद भी लिया।
आठ गांव के बीच में सर बडियार के सर गांव में पौराणिक कालिया नाग महाराज जी का प्राचीन मंदिर है । लेकिन जो भी बाहर के अतिथि एवं कालिया नाग महाराज जी के पुरोहित गैरोला पंडित जो गैर बनाल के गैर गांव से तालुक रखते हैं उनके ही माध्यम से ईष्ट देव महाराज जी की पूजा भी होती है। लेकिन शौचालय और बाथरूम की बहुत बड़ी समस्या बनी थी जिसका समाधान मंदिर समिति को सामाजिक कार्यकर्ता विनोद डोभाल द्वारा दी गयी नगद धनराशि 51000 (इक्यावन हजार) से होने वाला है, साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया है यदि कुछ कमी होगी तो वे आगे भी मदद करेंगे।सर बडियार के आठ गांव के ग्रामीणों ने और गैरोला पुजारियों ने विनोद डोभाल का आभार व्यक्त किया और और कालिया नाग महाराज जी से उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की