समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया उत्कृट कार्य के लिए देगा नेशनल अवार्ड!
ब्यूरो रिपोर्ट:
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त देश की अग्रणी संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) ने उत्कृट कार्य करने वालों को नेशनल अवार्ड देने का निर्णय लिया है। राजनगर (आरडीसी) में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन की उपस्थिति में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा, महिला सशक्तीकरण, खेल, साहित्य, पत्रकारिता, पुलिस और प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा।
एसकेएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि सम्मान समारोह आजादी की 75वीं वर्षंगांठ के अवसर पर आगामी 14 अगस्त को किया जाएगा। देश भर से प्रवृष्टियां मंगाई गई हैं। नेशनल अवार्ड के लिए उन लोगों का चयन किया जाएगा जो समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है और 20 जुलाई, 2022 को अवार्डियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा रविवार की बैठक में संस्था ने सी. बी. पचौरी को भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती अनिता निगम को नोएडा महानगर अध्यक्ष, चौ. वसीम अली को गाजियाबाद का जिला महासचिव और विजय कुमार मिश्रा को जिला सचिव मनोनीत किया है।
राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी, साहित्य प्रकोष्ठ को अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव और दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रभारी पं. रवि शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके पत्र सौंपे। साथ ही फूल माला से इन सभी का स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसकेएफआई के वरिष्ठ सदस्य मनोज अग्रवाल, ओम प्रकाश चौहान, सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह एडवोकेट, गौरव तिवारी, मुकेश वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे।