ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के ऐतिहासिक कंडोलिया मैदान में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसएसबी सिलीगुड़ी बंगाल व केरला पुलिस त्रिवेंद्रम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां पहले हाफ में दोनों ही टीमें एक दूसरे पर गोल नहीं कर सकी तो वहीं दूसरे हाफ की शुरूआत में ही एसएसबी सिलीगुड़ी ने एक जीरो से बढ़त बना ली,तो वंही मैच के निर्णायक पलों में केरला पुलिस ने एक गोल दागकर मैच को बराबरी में लाकर खड़ा कर दिया,तो वहीं पेनल्टी शूटआउट के दौरान भी दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली,जहां पेनल्टी शूटआउट के सडेन डेथ के जरिए एसएसबी सिलीगुड़ी बंगाल की टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम एसएसबी सिलीगुड़ी बंगाल को ट्रॉफी के साथ 1 लाख 25 हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा गया तो वहीं उपविजेता टीम रही केरला पुलिस त्रिवेंद्रम को ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपए दिए गए। फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पौडी विधायक राजकुमार पोरी की मौजूदगी रही तो वहीं बतौर विशिष्ठ अतिथि पौड़ी कोतवाल विनोद गुसांई भी मौजूद रहे।दोनों ही टीमों के गोलकीपर तथा उम्दा खेल का प्रदर्शन कर रहे एक-एक खिलाड़ी को सेंगा कंपनी के फुटबॉल शूज तो विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किए गए। नगर पालिका द्वारा ग्रीष्मोत्सव के तहत आयोजित फुटबॉल मैच में सुरेंद्र सिंह रावत, एसडीएस रावत, योगेंद्र पटवाल तथा कृपाल सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई तो वहीं गजेंद्र सिंह रावत, शैलेश जोशी तथा इनायत हुसैन द्वारा मैच में कॉमेंट्री की गई। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पालिका अध्यक्ष बेनाम,आयोजक विक्रम सिंह रावत,सह संयोजक मोहन सिंह रावत तथा दयाल सिंह रावत आदि की भी मौजूदगी भी रही।फाइनल मैच को देखने आज पौड़ी के कंडोलिया मैदान में फुटबॉल प्रेमियों की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी थी।