ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में तमाम अनिमियाताये पाई गई जिसपर तमाम प्रधान संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है ,आपको बता दें पंचायतों को शशक्त बनाने के लिए प्रदेश के पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज लगातार प्रयासरत हैं, इस कार्यशाला में उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के 5 जिलों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था दो दिवसीय प्रशिक्षण को डेढ़ दिन से भी कम समय में ही समाप्त कर दिया गया ,इन समस्त अब्यवस्थाओ के चलते कई जनप्रतिनिधियों में खासी नाराजगी भी दिखी,प्रधान संगठन कीर्तिनगर ब्लॉक के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को इन तमाम अब्यवस्थाओ का शिकायती पत्र भेजा है,साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की आधी अधूरी सूचना दिए जाने का आरोप भी लगाया है, आपको बता दे इस तरह की कार्यशालाएं पूर्व में भी आयोजित की जा चुकी है लेकिन उनका धरातलीय परिणाम नगण्य रहा है ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर क्यों इस तरह के आधे अधूरे तैयारी वाले इस तरह की कार्यशालाओं को आयोजित कर उत्तराखंड की जनता के टैक्स के पैसे का बर्बाद किया जा रहा है,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *