कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के डैरिका में चलते वाहन के ऊपर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, पुरोला क्षेत्र के डैरिका मोटर मार्ग के पास तेज आंधी तूफान आने से एक पेड़ चलती कार के ऊपर गिरा जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी व मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,
आपको बताते चले दो-तीन दिन से पहाड़ों में आंधी तूफान लगातार आ रहा है। मृतक की पहचान डैरिका गांव निवासी आजाद पैन्यूली 26 वर्ष के रूप में हुई है चालक विकास जोशी जो गंभीर रूप से घायल है इसी गांव का रहने वाला है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायल को पुरोला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया